शेखपुरा न्यूज़

Sadar Hospital: 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच मशीन स्थापित,विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन

शेखपुरा। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में गंभीर रोगों की जांच हेतु सीटी स्कैन जांच मशीन स्थापित किया गया।लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से स्थापित इस जांच केंद्र का गुरुवार के दिन क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में विधायक के साथ सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक धीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक , स्वास्थ्य कर्मी और गणमान्य लोग मौजूद थे।

Sadar Hospital: 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच मशीन स्थापित,विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन
फोटो -3 उद्घाटन करते विधायक विजय सम्राट

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जिले के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन जांच की व्यवस्था शुरू हो जाने के बाद इस जिले के मरीजों को सीटी स्कैन जांच करवाने बिहार शरीफ और पटना जैसे शहरों का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद का इसी अस्पताल में जांच के बाद इलाज चल सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीब मरीजों का इस तरह की जांच विधायक के अनुशंसा पर मुफ्त में जांच किया जाएगा। विधायक ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सदर अस्पताल में सीटी स्कैन व्यवस्था चालू जाने पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को बधाई दी है।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि इस विशेष जांच की सुविधा के बाद अस्पताल में हर तरह की जांच व्यवस्था चालू हो गया है। अस्पताल में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड तथा पैठलोजी जांच की व्यवस्था पूर्व से चालू था। उन्होंने कहा कि अब यहां के मरीजों को सीटी स्कैन जांच कराने के नाम पर निजी जांच केंद्रों में शोषण का शिकार बनना नही पड़ेगा। इस जांच व्यवस्था के मॉनेटिंग हेतु 4 टेकनेशियनों को लगाया गया है। जबकि एक अलग मोनेट्रिंग टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि ब्रेन का सीटी स्कैन कराने पर निजी जांच केंद्रों में लोगो को 3900 रुपयों का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब इस अस्पताल में ब्रेन का जांच करवाने पर मरीज से लागत खर्च के रूप में महज 900 रुपए भुगतान करना पड़ेगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती