शेखपुरा न्यूज़

DM J Priyadarshini Instruction : डीएम ने जल जमाव हटाने का दी निर्देश

शेखपुरा।डीएम जे प्रियदर्शनी ने शेखपुरा नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे अवस्थित बंगालीपर मोहल्ला में हुई जल जमाव की समस्या का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि डीएम को बंगालीपर मोहल्ला वासियों ने आवेदन देकर समस्या से समाधान की गुहार लगाई थी। डीएम को आवेदन देने वालों में अनिल कुमार यादव ,प्रियंका कुमारी रंजू देवी, प्रिया देवी, मंजू देवी, श्यामली देवी, दुलारी देवी ,धर्मेंद्र कुमार ,संगीता कुमारी, रेखा कुमारी आदि शामिल थी ।आवेदन में नागरिकों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 जवाहर नवोदय विद्यालय के पीछे बंगालीपर उत्तर निकासी मार्ग को अवरुद्ध करते हुए नाला एवं पीसीसी का निर्माण किया गया है।

इस निर्माण के चलते जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके चलते लगभग 200 घर प्रभावित हैं। जल जमाव से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी न होने के कारण घरों में भी जल प्रवेश कर गया है ।जिसके चलते पेयजल प्रदूषित हो गया है।

इसका कुप्रभाव जनजीवन पर पडने लगा है ।जल जमाव से जल जनित कीड़े मकोड़े का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ चुका है। साथ ही जल जवाब से वस्तुएं सड़ने के उपरांत बदबू देना शुरू कर दिया है। डीएम के निर्देश के बाद अब मोहल्ले वासियों को जल जमाव से निजात पाने की संभावना बढ़ गई है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती