शेखपुरा न्यूज़

Filariasis eradication program: डीडीसी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न

शेखपुरा। गुरुवार को डीडीसी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। यह अभियान 10 फरवरी से पूरे जिले में एमडीए/आईडीए (सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम) नाम से चलाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों अल्वेंडाजोल, आईवरमक्टीन और डीईसी की दवाएं पात्र व्यक्तियों को खिलाई जायेगी।

Filariasis eradication program: डीडीसी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न
बैठक में मौजूद अधिकारी गण

उक्त दवा गर्भवती महिलाओं, जिन्हें 01 सप्ताह पूर्व प्रसव हुआ है एवं गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के अलावा 02 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर शेष सभी लोगों को स्वास्थ्य एवं आंगनवाड़ी तथा आशा कर्मियों द्वारा खिलाई जायेगी। फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथीपाँव के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र बार माइक्रो प्लान बनाने का निदेश सभी चिकित्सा पदाधिकारी को देते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समीक्षा बैठक कर प्रतिवेदन से अवगत कराने का भी निदेश दिया गया।सिविल सर्जन शेखपुरा द्वारा बताया गया है कि आइवर्मेक्टिन पाॅच साल की उम्र के बाद ही दिया जाना है ।

आइवर्मक्टिन ऊंचाई के आधार पर तथा डीइसी एवं अल्बेन्डाजोल उम्र के आधार पर देना है। सभी पात्र व्यक्ति को अपने सामने ही दवा खिलायें तथा छुटे हुयें व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए पुनः भ्रमण करें। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात् बीमारी हाने में 05 से 15 वर्ष तक लगता है। फलेरिया से बचाव हेतु सोने के समय मच्छरदानी का निश्चित रूप से प्रयोग करे। बैठक मे, सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी , समाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य के साथ सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती