शेखपुरा न्यूज़

Gagri Panchayat News : पिंडर शरीफ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के 3 दिवसीय 121 वें उर्स मेला की तैयारी अंतिम चरण में, 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा उर्स मेला

शेखपुरा। जिले के गगरी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पिंड शरीफ गांव में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले 3 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के उर्स मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है । इस बार 121 वें उर्स मेला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम एक दो और तीन मार्च को आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष यह 13 , 14 और 15 मार्च को किया जाता था। परंतु इस बार रमजान माह की शुरुआत होने वाली है और साथ ही लोकसभा चुनाव का आयोजन भी होना है, जिसको लेकर तिथि में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए पिंड शरीफ के पांचवें गद्दीनसी सैयद शाह फैजान उल हुदा ने बताया इस कार्यक्रम में बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, केरल सहित अन्य राज्यों के बड़ी संख्या में जायरीन ( श्रद्धालु) शामिल होते हैं। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

उनके रहने और खाने-पीने का भी इंतजाम कर लिया गया है । एक बड़े से ग्राउंड में रसोई गृह भी बनाया जा रहा है। इस बार 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। बता दें कि जिले में यह राष्ट्रीय स्तर के उर्स मेले में विशाल मेला का भी आयोजन किया जाता है। जहां सभी धर्म के लोग भाग लेते हैं। पिंड शरीफ के मजार पर चरदपोशी करने वालों की मन्नतें पूरी होती है।

जिसके कारण हर साल श्रद्धालुओ की भीड़ लगातार बढ़ रही है। पिंड शरीफ के गद्दीनशी ने इस विशाल उर्स मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं सुरक्षा के मद्देनजर मेला स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने की मांग की है। जबकि उन्होंने जिला प्रशासन से पेयजल की उचित व्यवस्था करने, चलंत शौचालय व्यवस्था करने की भी मांग की है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती