शेखपुरा न्यूज़

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस थानों पर लाइसेंसी हथियारों का शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन शुरू

शेखपुरा।आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार से जिले के सभी थानों पर मैजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन कार्य शुरू हुआ। हथियारों का भौतिक सत्यापन डीएम सह शस्त्र दंडाधिकारी जे प्रियदर्शनी के निर्देशों के आलोक में शुरू किया गया है। जो कि अगले 19 फरवरी तक चलेगा।इस बाबत जिला सूचना एवम जन संपर्क

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस थानों पर लाइसेंसी हथियारों का शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन शुरू
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पुलिस थानों पर लाइसेंसी हथियारों का शिविर लगाकर भौतिक सत्यापन शुरू

पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि लोक सभा आम निर्वाचन में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्वाचन कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला के एवं शेखपुरा जिला में निवास कर रहे अन्य जिलें के सभी शस़्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति पर निर्गत शस्त्र एवं कारतूस का थानावार भौतिक सत्यापन किया जाना है।

उन्होंने कहा कि 19 फरवरी तक प्रतिनियुक्त निरीक्षी दंडाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से सत्यापन किया जायेगा। पूर्व मे सत्यापन कार्य की तिथि 15 फरवरी से 23 फरवरी निर्धारित किया गया था। लेकिन सत्यापन कार्य की तिथि में संशोधन कर उसे 23 फरवरी से घटाकर अंतिम तिथि 19 फरवरी कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। जिसके लिए वे पूर्णतया स्वयं जिम्मेवार होंगे।

लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कार्य जिले के शेखपुरा, बरबीघा, चेवाडा,अरियरी, कोरमा ,जयरामपुर ,मेहुस, करांडे,एवं शेखोपुरसराय थाना परिसर में शुरू हो गया है। लोग अपने अपने हथियारों को सत्यापन कराने थाना पहुंच रहे है।बता दें कि इस जिले में कुल 416 लाइसेंसी हथियारों के अनुज्ञप्तिधारी है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती