ताज़ा खबरेंविडियोज़

Haldwani Violence : दिन का कर्फ्यू हटने के बाद मुस्लिम धर्म गुरु ने जारी किया वीडियो

बनभूलपुरा बवाल के बाद लगे कर्फ्यू में जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है। अब पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र में दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त किए गए स्थल के आसपास भी अब दिन में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। सिर्फ रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 तक कर्फ्यू रहेगा।

डीएम वंदना की तरफ से रविवार की रात को आदेश जारी किया गया। रविवार तक बनभूलपुरा में अतिक्रमण मुक्त स्थल की 100 मीटर की परिधि तक कर्फ्यू लगाया गया था। बाकी क्षेत्र में दिन का कर्फ्यू लगा था, लेकिन नए आदेश में कहा गया है कि 19 फरवरी से सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक कर्फ्यू से जुड़े सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं।

अब बनभूलपुरा क्षेत्र में केवल रात के 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा। वही दिन भर सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, जोनल मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा समेत पुलिस अधिकारी दिन भर क्षेत्र में घूमते रहे। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते रहें। क्षेत्र के प्रतिनिधियों से भी बात की गई। प्रतिनिधियों एवं धर्म गुरुओं ने भी अब शांति बहाली का आश्वासन दिया। वही कर्फ्यू के कारण से लोग परेशान हो रहे थे। अब राहत मिलने की उम्मीद है।

जमियत उलेमा देहरादून के नायब सदर अब्दुल सत्तार, जमीयत उलेमा उत्तराखंड के सदस्य मोहम्मद शाह, देहरादून के शहर अध्यक्ष मुस्तकीम खुर्शीद आल व अब्दुल समद भी हल्द्वानी पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया। वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि हमने पुलिस प्रशासन से बात की और शांति बहाली की अपील की है।

इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण घटना समझ कर भूल जाना चाहिए। जो दूरियां हमारे अंदर पैदा हुई है, वह दूर हो। जिला प्रशासन ने हालात को सामान्य करने के लिए जो कदम उठाएं वह सराहनीय है। कर्फ्यू में और ढिल देने के साथ निर्दोष को सजा न मिलने की मांग की है। वहीं बनभूलपूरा की एक छात्रा ने भी जिला प्रशासन की प्रशंसा की और कहा कि कर्फ्यू में उनकी तरफ से किए गए एक फोन से राहत सामग्री उपलब्ध हो गई थी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती