ताज़ा खबरेंमनोरंजन

Rituraj Singh Death : अनुपमा एक्टर ऋतुराज सिंह ने 59 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

टीवी की दुनिया से आज सुबह दुख भरी खबर के साथ हुई है। टीवी इंडस्ट्रीज के दिग्गज एक्टर ऋतुराज सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जो आखिरी बार सीरियल अनुपमा में नजर आए थे। 59 साल के ऋतुराज सिंह का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। अभिनेता ने 20 फरवरी को आखिरी सांस ली। ऋतुराज ने कई सीरियल एवं फिल्मों में काम किया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह फैंस के बीच सीरियल अनुपमा को लेकर पहचान बना रहे थे। इस शो में उनका अंदाज फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था।

रिपोर्ट के माने तो वह पेनक्रिएटिक डिसीज की चपेट में थे और पिछले कुछ समय से उनका इलाज भी चल रहा था। उनके दोस्त अमित बहल ने इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर कि और कहा हां, कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। पेनक्रियाज के ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय पहले ही वह अस्पताल में एडमिट भी हुए थे। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वह घर वापस भी आ गए थे। लेकिन कार्डियक की वजह से उनका निधन हो गया।

एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत फिल्मों से की थी। लेकिन उन्हें फिल्मों से ज्यादा पापुलैरिटी टीवी की दुनिया से मिली। एक्टर ने आज से 35 साल पहले फिल्म इन व्हिच एनी गिव्स इट दोज वन्स फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 और यारियां 2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। इसके अलावा उन्होंने क्रिमिनल जस्टिस, बंदिश बैंडित, अभय और हे प्रभु जैसी वेब सीरीज में भी काम किया।

अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई सारे पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया। इसमें बनेगी अपनी बात, तहकीकात, कहानी घर-घर की, दिया और बाती हम, हिटलर दीदी, बेइंतहा, सतरंगी ससुराल, और यह रिश्ता क्या कहलाता है जैसे बड़े सीरियल भी शामिल है। वह कुछ समय पहले ही रूपाली गांगुली के पॉपुलर सीरियल अनुपमा से भी जुड़े थे। इस सीरियल में वह अहम रोल में नजर आए थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती