ताज़ा खबरेंभारत की खबरें

Haldwani Violence : उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को किया गिरफ्तार, दो अन्य भी हिरासत में

बनभूलरपुरा कांड के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने कहा कि अब्दुल मलिक को हल्द्वानी ले आया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

साथ ही दो और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। मो. फुरकान व मोहम्मद सलीम बनभूलपुरा थाना फूकने के आरोपि थे। इस घटना में अब तक 81 दंगा करने वाले को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा बनभूलरपुरा उपद्रव के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तारी टीम को इस साहसीय और सराहनीय काम के लिए ₹50,000 भी घोषित किया गया है।

बनभूलपुरा कि यह घटना 8 फरवरी की है। प्रशासन एवं पुलिस टीम सरकारी जमीन में बने मदरसा व नमाज स्थल को हटाने गई थी। स्थानीय लोगों ने टीम पर पत्थर एवं पेट्रोल बम से हमला कर दिया था। इस घटना में 250 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे और 6 लोगों की मौत हो गई थी।

बनभुलरपुरा में पिछले 8 फरवरी को हुए बवाल में मुख्य मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को बताया गया था। इसी आधार पर पुलिस व प्रशासन कार्यवाही में लगी हुई है। जिस जगह नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने गई थी, वह जगह अब्दुल मलिक के ही कब्जे में थी। उसे समय हुए पथराव और आगजनी में नगर निगम की 2.44 करोड रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती