ताज़ा खबरें

नगर में अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने को 55 चिन्हित चौक चौराहों पर लगा 55 CCTV कैमरा,120 जगहों पर और लगाने का लक्ष्य

शेखपुरा। नगर क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने और पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु नगर परिषद प्रशासन शेखपुरा द्वारा नगर के मुख्य मार्ग के साथ-साथ संकड़ी गलियों में भी सीसीटीवी लगाने का काम तेज कर दिया गया है। अभी तक नगर परिषद क्षेत्र में 55 सीसीटीवी इंस्टॉल किया जा चुका है और लगभग 120 सीसीटीवी कैमरा और लगाया जाना बाकी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि डेढ़ करोड़ की लागत से शुरू की गई इस योजना के तहत अभी तक नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गो को सीसीटीवी कैमरा से आच्छादित कर दिया गया है।

नगर क्षेत्र के मुख्य निकास मार्ग पर 3डी एचडी क्वालिटी के में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर कमरों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है। साथ ही आने वाले दिनों में उच्च कोटि के तकनीक वाले कैमरा लगाया जाएगा ।उन्होंने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से आच्छादित कर देने के बाद लोगों को अमन चैन की सुविधा प्राप्त होगी। नगर क्षेत्र से अपराध कर कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता है। यहां सीसीटीवी में दर्ज फोटो और वीडियो प्राप्त करने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी कोई भी व्यक्ति आवेदन देकर सीसीटीवी का फुटेज प्राप्त कर सकता है ।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी लगने के बाद हाल के दिनों में एक बड़े अपराध का उद्वेदन जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इसके माध्यम से किया जा सका है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नगर प्रशासन लोगों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती