शेखपुरा न्यूज़

लोक सभा चुनाव को लेकर मीडिया और वाहन कोषांग की बैठक सम्पन्न

शेखपुरा। शनिवार को आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मीडिया कोषांग एवं वाहन कोषांग की बैठक अपर समाहर्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि आज के दौर के चुनाव में मीडिया कोषांग एवं एम॰सी॰एम॰सी॰ कोषांग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आदर्श आचार संहिता की जानकारी मीडिया एवं आमजन को रहें। मीडिया चुनाव के दौरान उल्लंघन और अनिमितताओं के मामले सामने लाता है और मतदाताओं के हित में कार्य करता है।

हाल के दिनों में सार्वजनिक मुद्दों को जोर-शोर से उठाया गया है। पेड न्यूज, फेक न्यूज, जैसी कुछ आवांछित जानकारियां भी काफी तेजी से फैली है , जिनपर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन के अनुसार कार्य करना होगा। एडीएम की अध्यक्षता में वाहन कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की गई। जिसमें निदेश दिया गया है कि चुनाव के दौरान कितनी बड़ी एवं छोटी वाहनों की आवश्यकता होगी उसका आकलन कर उनकी व्यवस्था करने पर जोर दिया जाए ।

इसके साथ ही सभी मतदान स्थलों तक इन वाहनों की पहुँच का भी जायजा लेने का निदेश दिया गया ताकि चुनाव के वक्त में कम से कम परेशानी मतदान कर्मियों को उठाना पढ़े।उक्त बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती