शेखपुरा न्यूज़

किसानों से सीधे गेंहू की खरीद करेगी भारतीय खाद्य निगम

शेखपुरा। भारतीय खाद्य निगम किसानों के उपजने वाले गेंहू सीधे तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की सारी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में शेखपुरा तथा बरबीघा में क्रय केन्द्र खोला गया है। आगामी 15 मार्च से गेंहू खरीद प्रारम्भ भी हो जाएगें। एफसीआई द्वारा मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। कार्यशाला में जिले के सभी उपस्थित किसान समन्वयक व किसान सलाहकार का बुलाया गया था। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चन्द्र तथा जमुई से एफसीआई के जिला पदाधिकारी संत नवनीत राना ने संयुक्त तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मुल्य दो हजार दो सौ 75 रूपये प्रति क्वींटल गेंहू की खरीद करेगी।

साथ ही 48 घंटे के अन्दर किसानें के खाते में सीधे तौर परराशि भेजे जाने की व्यवस्थाएं भी की गई है। भारतीय खाद्य निगम से जारी किए गए पंचीकरण संख्या के उपरान्त किसान सीधे एफसीआई को गेंहू बेच सकेगें। जिला खरीद प्रभारी अमरेन्द्र कुमार चन्दन ने कि किसान अपने दपज के मुताबिक गेंहू बेच सकेेगें। बताया गया कि किसानों को इसके पहले पैक्स तथा व्यापार मंडल में ही सरकारी स्तर पर गेंूह तथा धान बेचने की व्यव्स्थाएं थी। लेकिन भारतीय खाद्य निगम किसानों के लिए सुगम व्यवस्थाएं इस वर्ष से प्रारम्भ किया गया है।

कार्यशाला में जिला खरीद प्रभारी एफसीआई डीओ अमरेन्द्र कुमार चन्दन, मैनेजर गुफी एफसीआई प्रवीण कुमार, जिला सहायक कृषि पदाधिकारी गुरूचरण चौधरी, बीज निरीक्षक गेनौरी प्रसाद, कृषि समन्वयकों में संदीप कुमार, नन्द किशोर कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, अमरनाथ मेहता, किसान सलाहकार रामउदित कुमार, कुमारी शबनम सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती