शेखपुरा न्यूज़

Jawahar Navoday Vidyalay: चाक -चौबंद व्यवस्था के बीच जेएनवी की प्रवेश परीक्षा संपन्न ,4 परीक्षा केंद्रों पर 1239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया भाग,475 अभ्यर्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित

शेखपुरा। चाक -चौबन्द व्यवस्था के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आयोजित प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में स्कूल 1714 छात्र-छात्राओं को उपस्थित होना था। लेकिन उसमें से 1239 छात्र ही उपस्थित हुए। शेष 475 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

Jawahar Navoday Vidyalay: चाक -चौबंद व्यवस्था के बीच जेएनवी की प्रवेश परीक्षा संपन्न ,4 परीक्षा केंद्रों पर 1239 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में लिया भाग,475 अभ्यर्थी परीक्षा से रहे अनुपस्थित
परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते छात्र गण

जिले के अभ्यास मध्य विद्यालय, रामाधीन महाविद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय और डीएम मॉडल उच्चतर विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। सभी परीक्षा केदो पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की ओर से नारायण सिंह को जिला स्तरीय पर्यवेक्षक और अमित कुमार को परीक्षा प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था॰ 11:30 से शुरू होने वाले इस परीक्षा को लेकर सभी परीक्षार्थियों को 10 बजे तक केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया था।

निर्धारित समय पर प्रवेश पत्र जांच आदि की औपचारिकता के बाद परीक्षार्थियों को 11 बजे से प्रपत्र आदि भरने का फोरम वितरित कर दिया गया। परीक्षा को लेकर आलाअधिकारी एक के बाद दूसरे परीक्षा केंद्र पर आते जाते देखे गए। परीक्षा को लेकर अभिभावक अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। खिली धूप के बीच बच्चों ने उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन के साथ साथ शिक्षा विभाग और पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा समापन के बाद राहत की सांस ली।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती