ताज़ा खबरें

Prakash Ambedkar : बाबा अम्बेडकर के ही पोते ने किया राम मंदिर का विरोध, राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को खारिज कर बताया चुनावी फायदे।

दलित और वंचितों की आवाज बनकर उभरे और भारत का संविधान लिखने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर फिलहाल मीडिया में चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुए हैं। कारण है अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन। दरअसल, विपक्ष के कई नेताओं की तरह वंचित बहुजन धारी के नेता प्रकाश अंबेडकर ने भी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में जाने से मना कर दिया है। उन्होंने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को खारिज करते हुए इसे चुनावी फायदे के लिए किया जा रहा आयोजन कहा है। उन्होंने ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के नाम लिखे पत्र में कहा इस समारोह में मैं शामिल नहीं होऊंगा। मेरे शामिल न होने का कारण यह है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने इसे हथिया लिया है। एक धार्मिक समारोह चुनावी फायदे के लिए राजनीतिक अभियान बन चुका है।

इसके आगे उन्होंने अपने दादा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की बात का चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने पहले ही चेताया था कि यदि किसी धर्म और पंथ को देश से ऊपर रखा गया तो हम आजादी खो देंगे। उन्होंने लिखा, ‘मेरे दादा ने चेताया था कि अगर राजनीतिक पार्टी धर्म और पंथ को देश से ऊपर रखेगी तो हमारी आजादी दूसरी बार खतरे में आ जाएगी और इस बार शायद हम उसे हमेशा के लिए खो देंगे।’ प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि आज यह डर सही साबित हो गया है ।धर्म पंथ को देश से ऊपर रखने वाली भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस समारोह को अपने कब्जे में कर चुकी है।

प्रकाश आंबेडकर के अलावा एनसीपी के नेता शरद पवार भी राम मंदिर के निमंत्रण को मना कर चुके हैं। यही नहीं उनके अलावा कांग्रेस भी इस निमंत्रण को ठुकरा चुकी है। प्रकाश आंबेडकर महाराष्ट्र की अकोला सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं, लेकिन साल 2014 और साल 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वह इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में उतर सकते हैं। हालाकि उन्हें एनडीए की तरफ से भी रामदास अठावले ने साथ आने का निमंत्रण दिया है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि यदि वह हमारे साथ आए तो मैं अपना केंद्रीय मंत्री पद उन्हें देने को तैयार हूं। इसके लिए वह अकोला लोकसभा सीट से भी उतर सकते हैं, हम NDA की तरफ से उन्हें यह सीट दे देंगे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती