ताज़ा खबरेंधार्मिकराम मंदिर

Ram Mandir : 11 दिनों में दर्शन को पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, रामलला हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड, दान में मिले इतने करोड़

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के स्थापित हुए 11 दिन हो चुके हैं। इन 11 दिनों में 25 लाख भक्त रामलला के दर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा औसतन हर दिन एक करोड रुपए रामलला को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है। इन 11 दिनों में रामलला का जो चढ़ावा और दान में मिला उसकी कीमत 11 करोड रुपए है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार पिछले 10 दिनों में दान पेटियों में करीब 8 करोड रुपए जमा हुए हैं। और करीब सारे तीन करोड रुपए ऑनलाइन मिले हैं।

ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी के अनुसार गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़े आकार के दान पेटियां रखी गई है, जिनमें भक्त दान कर रहे हैं। इसके अलावा 10 कमयुटरी काउंटरों पर भी लोग दान करते हैं इन दान काउंटरों पर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है, जो शाम को काउंटर बंद होने के बाद मिले हुए दान राशि का हिसाब ट्रस्ट कार्यालय में जमा करते हैं।

Ram Mandir
11 दिनों में दर्शन को पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, रामलला हर दिन तोड़ रहे रिकॉर्ड

14 कर्मचारियों की एक टीम चार दान पेटियों में आए चढ़ावे की गिनती कर रहे हैं। जिसमें 11 बैंक कर्मचारी और तीन मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी शामिल है। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दान राशि जमा करने से लेकर उसकी गिनती तक सब कुछ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाता है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती