ताज़ा खबरें

PM Modi Pariksha Pe Charcha : ’मोदी सर’ ने बच्चों को बताया सही तरीका, मोबाइल की आदत सही या गलत…

देश के पीएम नरेंद्र मोदी आज 29 जनवरी 2024 को परीक्षा पर चर्चा के सातवें संस्करण में बोर्ड एग्जाम के छात्रों के साथ बातचीत की। यह बातचीत परीक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई थी। नई दिल्ली के भारत मंडपम में यह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ बातचीत किया। उनसे पढ़ाई, मानसिक शांति, पढ़ाई करने के तरीके, अभिभावक और शिक्षक का सहयोग जैसे कई संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ मोबाइल के उपयोग करने पर भी चर्चा की।

Advertisement

चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कल बच्चे मोबाइल का बहुत ही ज्यादा उपयोग कर रहे हैं। कई बच्चे माता-पिता से छिपकर बात कर रहे हैं। आजकल देखा जा रहा है कि यह कमरे में लोग तो रहते हैं लेकिन आपस में बात नहीं हो पता है। मोबाइल के कारण पेरेंट्स बच्चों पर शक करते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल के सही इस्तेमाल के बारे में भी जरूरी टिप्स दिए।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बच्चे जब मोबाइल का उपयोग करें तो माता-पिता से कुछ न छिपाएं। ऐसे में संदेह की स्थिति बनती है। मोबाइल में हर तरह के कंटेंट होते हैं। कुछ अच्छे कंटेंट होते हैं और कुछ बुरे। हमें पॉजिटिव होकर चीजों को देखने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को सलाह दी कि मोबाइल का सही इस्तेमाल करें।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरेंट्स और बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि घर में समय निर्धारित कर ले। उस वक्त घर का कोई सदस्य मोबाइल का उपयोग नहीं करेगा। खाना खाते समय मोबाइल का बिल्कुल उपयोग न करें। परिवार को सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घर में ऐसा माहौल बनाएं ताकि परिवार वाले आपस में बात कर सके। एक दूसरे से बात करें, हंसी मजाक करें। इस समय घर के सभी सदस्य अपने अनुभव साझा करें।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल मोबाइल पर बहुत ही अच्छे कंटेंट होते हैं। बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि आप पेरेंट्स को मोबाइल के फंक्शन के बारे में बताएं। नई चीजों के बारे में सीखाए ताकि पेरेंट्स भी आप पर विश्वास कर सके। पेरेंट्स को बताएं कि मोबाइल में वह क्या देखते हैं। माता-पिता को यह भी बताएं कि मोबाइल पर कई चीजे मौजूद है।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि मोबाइल को घर में लॉक ना करें। इससे माता-पिता आप पर विश्वास करेंगे। अगर आप कुछ गलत नहीं कर रहे हैं तो छुपाने की भी जरूरत नहीं है। प्रयास करें कि मोबाइल का इस्तेमाल करने के बाद आप वैसे ही रखें ताकि घर वाले आप पर और विश्वास कर सके।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोबाइल समय की मांग है। इसकी सहायता से आप पढ़ाई कर सकते हैं। किसी भी विषय के बारे में गहन अध्ययन कर सकते हैं। मोबाइल के गणित के सवाल सहित कई प्रोजेक्ट बना सकते हैं। परिवार वालों को भी दे ताकि उन्हें लगे कि आप समय का सदुपयोग कर रहे हैं।

. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबाइल की खासियत के बारे में बताया कि आजकल के बच्चों ने दिमाग का उपयोग करना बंद कर दिया है। आजकल के बच्चे मोबाइल का उपयोग करना ज्यादा शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा शास्त्रों में भी कहा गया कि किसी भी चीज की अती नहीं करनी चाहिए। हर किसी चीज में संतुलन का होना बहुत ही जरूरी है। आजकल बच्चों से लेकर परिवार वाले तक सभी मोबाइल का बेहद उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आपस में बातचीत करना बंद हो चुका है। ऐसे में एक संतुलन और सामंजस्य बैठाकर मोबाइल का सही उपयोग किया जा सकता है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती