ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Ram Mandir Invitation : बिहार के इस महाराजा को मिला राम मंदिर का न्योता, साथ में ले जा रहे हैं यह खास गिफ्ट्स

अयोध्या राम मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए पूरे मिथिलांचल में दरभंगा महाराजराज के पोते कुमार कपिलेश्वर सिंह को आरआएएस और राम जन्म भूमि न्यास समिति की ओर से न्योता मिला है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न्योता मिलने पर कुमार कपिलेश्वर सिंह ने आरआरएस और न्यास समिति का आभार जताते हुए निमंत्रण को स्वीकार किया। और 22 जनवरी को अयोध्या जाने की बात बताई। न्योता देने आए राम जन्म भूमि न्यास समिति के सदस्य जिवेशवर मिश्र और आरआरएस के विजय सिंह के स्वागत के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।

प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता मिलने पर उत्साहित कपिलेश्वर सिंह ने बताया कि वह 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में जरूर जाएंगे। वह अपने साथ प्रभु श्री राम के लिए सोने का मुकुट के तीर धनुष और एक जोड़ा खड़ाऊं भी भेंट स्वरूप लेकर जाऊंगा। उन्होंने बताया कि न्योता मिलने पर वही नहीं बल्कि उनकी पत्नी बच्चे सभी लोग काफी उत्साहित है। यह हमारे लिए बहुत खुशी का पल है इसको शब्दों में मैं बयां नहीं कर सकता। यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरे मिथिला के लिए सौभाग्य की बात है कि हम लोग वहां जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह मेरे पूर्वजों द्वारा किए गए कार्यों और उन लोगों के आशीर्वाद के कारण ही मेरा नाम चुना गया होगा। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि आप लोग जानते हैं कि महाराज रामेश्वर सिंह भारत धर्म महामंडल के अध्यक्ष हुआ करते थे और लक्ष्मेश्वर सिंह दयानंद सरस्वती के गौरझणि सभा उनके लाइफ लोंग अध्यक्ष हुआ करते थे। जिसमें उनके द्वारा ₹1 लाख दिया जाता था।

न्योता देने आए राम जन्मभूमि न्यास समिति के सदस्य जिवेशवर मिश्र ने बताया कि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने पूरे भारत वर्ष से मात्र 6 हजार लोगों को न्योता दिया गया है। जिसमें कुल 4 हजार देश भर के साधु संतों को बुलाया गया, जबकि मात्र 2 हजार प्रमुख लोग हैं इसमें कुल 50 लोग विदेश से हैं। इस मिथिलांचल से राज दरबार के कुमार कपिलेश्वर सिंह उनकी धर्मपत्नी और पुत्र को न्योता दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में साधु संतों को छोड़कर कुल 25 लोगों को निमंत्रण दिया गया है। वहीं पूरे उत्तर बिहार में तीन लोगों को न्योता दिया गया है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती