शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura Today News : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन 205 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शेखपुरा। मैट्रिक परीक्षा के दौरान बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा के दूसरे सप्ताह के पहले दिन और परीक्षा शुरू होने के चौथे दिन सोमवार को परीक्षार्थियों को जाम के कारण हकलान होना पड़ा । बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने निर्धारित वाहन छोड़कर तेज गति से दौड़ते हुए परीक्षा केंद्र तक पहुंचे परीक्षा शुरू होने के प्रथम पाली और द्वितीय पाली के दौरान भीड़भाड़ और वाहन को नियंत्रित करने के लिए कहीं भी प्रशासन और पुलिस या ट्रैफिक जवान नजर नहीं आए।

बाजारों में इस दौरान तिल रखने की जगह भी नहीं दिख रही थी ।जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की परीक्षा में दोनों पालियां में कुल 205 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।जिसमें प्रथम पाली में 115 और द्वितीय पाली में 90 परीक्षार्थी शामिल हैं ।हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी परीक्षार्थी के नकल या दूसरे के स्थान पर परीक्षा दिए जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है ।परीक्षा में कुल 11937 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

जिसमें से 11732 में परीक्षा में भाग लिया प्रथम पाली में 5982 में से 5867 और द्वितीय पाली में 5955 से में से 5865 परीक्षार्थी ही परीक्षा में भाग लिया। शांतिपूर्ण और कदाचार रहित परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी और पुलिसकर्मी ने राहत की सांस ली। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 23 फरवरी तक निर्धारित है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती