शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura weather: मौसम विभाग के मौसम के मिजाज मे फिर से गड़बड़ी की भविष्यवाणी ठंड और शीतलहर का प्रकोप रहेगा जारी

शेखपुरा। जिले मे लोगो को अभी शीतलहर से निजाद मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मौसम के मिजाज मे फिर से गड़बड़ी की भविष्यवाणी की है। नया ताज़ा पश्चमी विक्षोप के कारण 25 और 27 जनवरी से एक और नया शीतलहर का दौड़ प्रबल है। इस दौरान घने और मध्यम दर्जे के कुहरे की भी संभावना बरकरार है। क्षोभमंडल मे व्याप्त बर्फीली पछुया हवा जिलवासियों को लगातार शीतलहर के कहर का सामना करना पड़ रहा है।

Sheikhpura weather: मौसम विभाग के मौसम के मिजाज मे फिर से गड़बड़ी की भविष्यवाणी ठंड और शीतलहर का प्रकोप रहेगा जारी
ठंड और शीतलहर का प्रकोप रहेगा जारी

सवेरे मे छाए घने कुहरे और दिनभर चलाने वाले सर्द पछुया हवा के झोंको के कारण जिले का पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड का यह कहर हालाकि साल के पहले दिन से ही है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से यह स्थित और भी ज्यादा कष्ट प्रदान कर रहा है। बुधवार के सवेरे भी लोगो को घने कुहरे का सामना हुआ। लेकिन लगभग 09 बजे के बाद सूर्य के दर्शन से लोगो को ठंड से कुछ राहत महसूस हुई। बड़ी संख्या मे लगो ने सूर्य का आनंद लिया। लोगो ने अपने घरो के छत के अलावा बाहर निकलकर सूर्य का सेवन किया।

सूर्य के दर्शन ने वातावरण का न्यूनतम तमपन भी लगभग डेढ़ सेन्टीग्रेड ऊपर आकार 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि अधिवक्तम तापमान भी पिछले दिन के 14.7 डिग्री सेन्टीग्रेड से लगभग चार डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम मे अभी आने वाले दो तीन दिन तक किसी विशेष बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग लोगो को सर्दी के मद्देनजर प्रायप्त सावधानी बनाए रखने की सलाह दी है। ठंड का नया दौड़ कमसे कम पाँच दिन और जारी रहेगा।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती