ताज़ा खबरें

‘Supreme’ Ban on Firecrackers : जानिए किस राज्य में मनाही और किस राज्य में है परमिशन, पटाखों पर ‘सुप्रीम’ बैन

सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि पटाखों को लेकर जारी दिशानिर्देश सभी राज्यों में लागू होंगे. कोर्ट ने यह भी कहा कि राज्य सरकारों की जिम्मेदारी बनती है कि वो वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इसके साथ ही दिवाली पर पटाखे जलाने का नियम अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होगा. आइए समझते हैं कि आखिर दिल्ली, हरियाणा समेत राज्यों में पटाखों की क्या स्थिति रहेगी. यह भी जानेंगे कि किस राज्य में पटाखे जलाए जा सकते हैं और कौन से ऐसे राज्य हैं जहां पटाखे नहीं जलाए जाएंगे.

Diwali Offer 2023
जानिए किस राज्य में मनाही और किस राज्य में है परमिशन

दिल्ली में पूर्ण बैन

दिल्ली में पहले से ही प्रदूषण की स्थिति खतरनाक है. इसी बीच राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि इस साल दिवाली पर दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. यह प्रतिबंध पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री, ऑनलाइन डिलीवरी और उपयोग पर लागू होगा. दिल्ली-एनसीआर के पुलिस अधिकारियों को पटाखों के लिए लाइसेंस जारी नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतिबंध दिवाली के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भारी गिरावट आई थी. दिल्ली में हर साल दिवाली के दौरान बड़ी मात्रा में पटाखों का इस्तेमाल होता है. इससे वायु प्रदूषण में भारी वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि पटाखों से निकलने वाला धुआं और सल्फर डाइऑक्साइड वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं.

पंजाब 

उधर पंजाब सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल पर केवल ‘ग्रीन’ क्रैकर्स की बिक्री की अनुमति दी है. इन चारों त्योहारों पर पटाखे केवल रात 8 से 10 बजे तक फोड़ने की अनुमति है. लुधियाना प्रशासन ने भी इन त्योहारों पर पटाखे फोड़ने की अनुमति देते हुए एक एडवाइजरी जारी की है. हालांकि दिवाली पर पटाखे फोड़ने की समय सीमा थोड़ी बढ़ाई गई है. दिवाली पर पटाखे रात 11:55 बजे से रात 12:30 बजे तक फोड़ने की अनुमति है.

Source : ZeeNews

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता