शेखपुरा न्यूज़

World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली, रैली को सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शेखपुरा। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर सोमवार को शहर के सदर अस्पताल से पारा मेडिकल की छात्र – छात्राओं के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों ने एक विशाल जागरूकता रैली निकाली। इस जागरूकता रैली को सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नौशाद आलम ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।

World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस पर शहर में जागरूकता रैली निकाली, रैली को सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फोटो -2 जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते अस्पताल उपाधीक्षक

इस मौके पर डॉ अंजलि राय, डॉ संगीता कुमारी, डा राय बहादुर, सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार, रणधीर कुमार , कुमार गौरव, कन्हैया कुमार तथा सभी जीएनएम व पारा मेडिकल स्टूडेंट शामिल थे। इस मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है।उन्होंने लोगो से इस धारणा को अपने मन से खत्म करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि समय इस रोग की पहचान और फौरन उपचार के बाद मरीजों की जान बच सकती है।ऐसे रोग पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जिले में गत 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कैंसर सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

अस्पताल उपाधीक्षक ने लोगो से गुटखा,तंबाकू का सेवन करने वालों से इसके सेवन की आदत छोड़ने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को रोग के प्रति सजग रहने को कहा। रैली में शामिल छात्र – छात्राए और स्वास्थ्य कर्मी गण सदर अस्पताल से पटेल चौक होते पुनः अस्पताल पहुंचे। बता दें कि कैंसर सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन रविवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और उनके अभिभावकों को कैंसर से बचाव को लेकर जागरूक किया था।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती