शेखपुरा न्यूज़

आधार कार्ड बनाने हेतु 12 हाई स्कूलों में खुला आधार सेंटर

शेखपुरा। आधार कार्ड से वंचित स्कूलों में नामांकित छात्र – छात्राओं को सरला पूर्वक आधार कार्ड बनवाने हेतु जिले के 12 चिन्हित हाई स्कूलों में आधार सेंटर खोला गया है। इसकी जानकारी डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अरुण कुमार ने की।उन्होंने बताया कि इन खोले गए आधार सेंटर पर आधार कार्ड से वंचित छात्र और छात्राओं का मुफ्त में आधार कार्ड बनाया जायेगा। अभी सेंटरों को संसाधन मुहैया करा दिया गया है।उन्होंने कहा कि दूसरे सरकारी विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का इन केंद्रों पर आधार कार्ड बनाया जायेगा।

डीपीओ ने बताया कि जिले के मेहूस, चेवाड़ा,अंबारी ,हुसैनाबाद, कुसुंभा चौर, कटारी ,मालदह,प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा सहित अन्य स्कूलों में खोले गए केंद्रों पर कर्मियों की भी तैनाती कर दी गई है।उन्होंने कहा कि इन 12 सेंटरों में 3 सेंटर क्रमशः डीएम हाई स्कूल शेखपुरा, प्लस टू हाई स्कूल हुसैनाबाद सहित 3 आधार केंद्रों को इस माह के 29 तारीख तक हर हाल में चालू कर दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इन आधार केंद्रों को खुल जाने के बाद जिले के विभिन्न इलाकों के आधार कार्ड से वंचित छात्र छात्राओं को विभिन्न सुदूरवर्ती आधार कार्ड केंद्रों का चक्कर लगाना नही पड़ेगा।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती