शेखपुरा न्यूज़

नशामुक्ति को लेकर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नशा मुक्ति को लेकर रविवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्राधिकार के अधिवक्ता शशि भूषण प्रसाद सिंह और प्राधिकार के कर्मी अनिकेत अमन के साथ-साथ प्राधिकार के पारा लीगल वोलंटीयर धर्मेंद्र कुमार ,सुलेखा कुमारी आदि मौजूद रहे ।इस अवसर पर नशा के सेवन और उससे होने वाले आर्थिक सामाजिक नुकसान के साथ-साथ उसके आपूर्ति उत्पादन आदि के पूरे चक्र के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

इस संबंध में युवाओं खासकर किशोर में इसके लत लगने की प्रबल संभावना के बारे में बताया गया। नशा के लत में फंस जाने के बाद उससे मुक्ति के उपाय के बारे में भी जानकारी दी गई। बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में नशा उन्मूलन को लेकर यह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अभियान में सभी प्रमुख प्रबुद्ध लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। नशा मुक्ति को लेकर सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। नशा के चंगुल में आज हमारा युवा अपने सुनहरे भविष्य को बर्बाद कर रहा है। \

नशा के उद्गम स्थल पर भी वार करने के साथ-साथ इसके उपज और व्यापार पर चोट करने की आवश्यकता है। साथ ही इसके सेवन से किशोर को दूर रखना की आवश्यकता सभी को है। यह कार्य अकेले प्रशासन या पुलिस से संभव नहीं है। इसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी अनिवार्य है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती