ताज़ा खबरेंराम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर में दर्शन करने आए पहले पाकिस्तानी ने बताया अपना अनुभव…

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही दुनिया भर से लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। पाकिस्तान के विनय कपूर ने भी अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन किए। विनय एक ब्लॉगर हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि अयोध्या घूमने और मंदिर दर्शन का उनका अनुभव शानदार रहा। उन्होंने बताया कि अयोध्या की गलियों में नंगे पांव घूमने और मंदिर में जाना किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने बताया कि अयोध्या में आकर उन्होंने अपने आप को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहे है।

Advertisement

विनय ने अपने वीडियो में कहा है कि वह अयोध्या में एक होटल में रुके थे और सुबह ही मंदिर दर्शन के लिए निकल पड़े। हल्की बूंदाबांदी होने के बावजूद लोगों की भारी भीड़ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रही थी। उनको यहां न सिर्फ हिन्दूस्तान के अलग-अलग कोने से आए लोग मिले बल्कि ऐसे लोग भी मिले जो कनाडा और अमेरिका से मंदिर दर्शन करने के लिए भारत आए हुए थे। विनय सबसे पहले अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर गए और दर्शन किए। उन्होंने भगवान राम की शरण में जाने से पहले हनुमान जी का आशीर्वाद जरूरी है, इसलिए वह हनुमानगढ़ी आए हैं।

विनय ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि श्रद्धा भाव के कारण से वह पैदल ही घूमने निकल पड़े। अयोध्या की पुरानी गलियों को देखते हुए माखन मिश्री खाने के बाद हल्की बारिश के बीच वह भगवान राम के लिए दर्शन करने पहुंचे। राम मंदिर में एंट्री लेते ही विनय ने कहा, मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं। किस्मत पर नाज हो रहा है कि भगवान ने अपने दरबार में मुझको बुलाया है। यह एक अद्भुत पल है, जिसे मैं शायद ही कभी भूल पाऊंगा।

विनय ने सामान रखने के लिए मंदिर में बनाए गए लॉकर रूम और जूते रखने की जगह पर अच्छी व्यवस्था होने की प्रशंसा की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी संतोष जताया। उन्होंने कहा कि सीमेंट का इस्तेमाल ना करते हुए राजस्थान से आए पत्थरों से मंदिर बना है, जिससे इसकी भव्यता और बढ़ जाती है।

उन्होंने जगह-जगह पर बंदरों का भी चर्चा किया, जिनके लिए श्रद्धालु खाने पीने की कई चीज लेकर आ रहे थे। राम मंदिर दर्शन के बाद विनय कनक भवन पहुंचे, जहां भगवान राम और सीता रहते थे। इसके बाद अयोध्या के लता चौक की सैर की और सरयू नदी का दर्शन किया। सरयू घाट पर वोट में बैठकर घूमते हुए उन्होंने लक्ष्मण घाट और लक्ष्मण किला भी देखा। विनय ने इस बात का भी चर्चा किया कि अयोध्या में आने वाले समय में बहुत ज्यादा बदलाव होगा, क्योंकि काफी तेजी से यहां जगह-जगह निर्माण चल रहा है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती