शेखपुरा न्यूज़

Barbigha block: बरबीघा प्रमुख के विरुद्ध लाया विश्वास प्रस्ताव खारिज, विशेष बैठक में प्रमुख के खिलाफ एक भी समिति सदस्य उपस्थित नही हुए, समर्थकों के बीच जश्न का मांहौल

शेखपुरा। जिले के बरबीघा में प्रखंड प्रमुख विनोद राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस अविश्वास प्रस्ताव में बरबीघा प्रखंड के कुल 12 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 पंचायत समिति के सदस्यों ने हस्ताक्षर करके अविश्वास प्रस्ताव का ज्ञापन दिया था। जिसके आलोक में शुक्रवार को इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई थी और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होना था।लेकिन अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में एक भी पंचायत समिति के सदस्य नहीं उपस्थित हुए ।

Barbigha block: बरबीघा प्रमुख के विरुद्ध लाया विश्वास प्रस्ताव खारिज, विशेष बैठक में प्रमुख के खिलाफ एक भी समिति सदस्य उपस्थित नही हुए, समर्थकों के बीच जश्न का मांहौल
बरबीघा प्रमुख के विरुद्ध लाया विश्वास प्रस्ताव खारिज

पंचायत समिति के जिन सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया उनकी भी उपस्थित नहीं हुई । इस वजह से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया। अब पुराना प्रखंड प्रमुख विनोद राम ही बरकरार रहेंगे।इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी बरबीघा अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड प्रमुख विनोद राम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया गया था । इसी को लेकर नियम अनुसार 19 जनवरी यानी शुक्रवार को 11:00 बजे बैठक बुलाई गई थी । सभी को पूर्व में सूचना दे दी गई थी । इस बैठक में घंटा इंतजार के बाद किसी भी सदस्य की उपस्थिति नहीं हुई । इस वजह से यह अविश्वास प्रस्ताव अब खारिज हो गया है।

मालूम हो कि राजनीति के इस उलट-पुलट के खेल में कई दबंग राजनीतिज्ञ ने जोरआमाइश भी की। परंतु प्रखंड के उप प्रमुख धीरज कुमार, तेउस पंचायत समिति सदस्य मंटू कुमार के साथ-साथ प्रदीप कुमार इत्यादि ने ब्यूह रचना की और फिर प्रखंड प्रमुख बिनोद राम को अपने पाले में ही कर लिया। उधर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खारिज हो जाने के उपरांत प्रखंड प्रमुख समर्थकों ने जमकर खुशियों का इजहार किया। साथ ही मिठाइयां वितरित कर जश्न मनाया और प्रखंड प्रमुख को फूल मालाओं से लाद दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तरह चेवाड़ा प्रखंड प्रमुख इंदु देवी के बदले लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज कर दिया गयओपी

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती