ताज़ा खबरें

Bihar News : बैंक लॉकर से मंदिर के करोड़ों के जेवरात गायब, दरभंगा महाराज के पोते ने दर्ज कराई FIR

महाराजा महाराज के बैंक लॉकर से करोड़ों के जेवरात गायब होने की खबर के बाद तहलका मचा हुआ है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया दरभंगा के मुख्य शाखा के लॉकर में रखे करोड़ों के जेवरात निकाल कर बेचने का सनसनीखेज मामला मंगलवार को सामने आया है। कामेश्वर सिंह रिलिजियस ट्रस्ट की तरफ से लॉकर में जेवर रखे गए थे। मामले में महाराज कामेश्वर सिंह के पोते व कुमार सुभेश्वर सिंह के पुत्र कपिलेश्वर सिंह ने मंगलवार को विश्वविद्यालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इसके बाद पुलिस ने कामेश्वर सिंह रिलिजियस ट्रस्ट के अटॉर्नी उदयनाथ झा उर्फ विष्णु जी और मैनेजर केदारनाथ मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने दरभंगा टावर स्थित स्वर्ण व्यवसाय लालो शाह के हाथों आभूषण बेचने की बात कबूल किया है। इसके बाद पुलिस ने दरभंगा टावर स्थित स्वर्ण शृंगार ज्वेलर्स में छापेमारी कर दो किलो गोल्ड, 35 किलो सिल्वर और कई जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस स्वर्ण शृंगार ज्वेलर्स के मालिक लालो शाह को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि व्यवसायी ने करीब 88 लाख रुपए के जेवरात खरीदने की बात कबूल किया है।

Bihar News
बैंक लॉकर से मंदिर के करोड़ों के जेवरात गायब

दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के पौत्र कपिलेश्वर सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि उन्हें ट्रस्ट के कई लोगों ने यह सूचना कामेश्वर सिंह रिलिजियस ट्रस्ट की तरफ से देशभर में संचालित 108 मंदिरों के देवी देवताओं के सोने और चांदी के करोड़ों के जेवरात स्टेट बैंक आफ इंडिया की पुलिस लाइन के सामने स्थित मेंन ब्रांच के लॉकर में रखे गए थे। आरोप के मुताबिक, ट्रस्ट के अटॉर्नी उदयनाथ झा और मैनेजर केदारनाथ मिश्र ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर लॉकर से जेवर निकाल कर बेच दिया।

इस घटना को 15 – 20 दिन पहले अंजाम दिया गया। एफआईआर में उन्होंने कहा कि महारानी काम सुंदरी कामेश्वर रिलिजियस ट्रस्ट की एकमात्र ट्रस्टी है। महारानी काफी वृद्ध हो चुकी है और वह अल्जाइमर की शिकार है। इस वजह से वह होशो आवास में नहीं रहती है। इस कारण मामले को लेकर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है। इधर स्वर्ण व्यवसाय के पुत्र कुणाल कुमार ने जेवरात खरीदने की बात स्वीकार कर ली है।

उन्होंने कहा कि दो लोग कुछ जेवरात लेकर उनकी दुकान पर आए थे। उन लोगों ने कहा कि उन्हें पैसे की जरूरत है। इस कारण से वह कुछ टूटे-फूटे जेवरात बेचना चाहते हैं। यह सुनकर उन्होंने उन लोगों से आभूषण ले

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती