शेखपुरा न्यूज़

Dm J Priyadarshini: डीएम जे प्रियदर्शनी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तर पर गठित धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संपन्न

शेखपुरा। शनिवार को डीएम जे प्रियदर्शनी ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तर पर गठित धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा बताया गया कि जिलें में 6592 किसानों का पंजीकरण किया गया है एवं वर्तमामें कुल 52 समितियॉ क्रियाशील है।

धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

जिलें को प्राप्त 38220 मिट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य के विरूद्ध 28815.95 मिट्रिक टन धान का क्रय किया गया है। सीएमआर आपूर्ति की स्थिति के बारे में बताया गया है कि कुल अधिप्राप्ति के समतुल्य सीएमआर की मात्रा 19790.79 मिट्रिक टन है। जिसमें राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई मात्रा 6554 मिट्रिक टन है, जो 33.12 प्रतिशत है।धान अधिप्राप्ति अंतर्गत अबतक 3206 किसानों के खाते में राशि का भुगतान कर दिया गया है। जो कुल क्रय का 89.30 प्रतिशत है।

डीएम द्वारा किसानों के हित को देखते हुये जिस समिति द्वारा लक्ष्य के अनुसार धान क्रय नहीं किया गया है । उसको अन्य समितियों में टैग कर लक्ष्य के अनुसार कार्य करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया है। साथ ही निदेश निर्देशित किया गया है कि धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता बरती जाय तथा बिचौलियों से धान क्रय नहीं किया जाय।उक्त बैठक में डीडीसी,एडीएम, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य प्रखंड सहकारिता पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती