शेखपुरा न्यूज़

Village chalo campaign : गांव चलो अभियान के तहत गांव पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी,आने वाली कठिनाइयों का फीड बैक भी लिया

शेखपुरा। भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के रमरायपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार के महत्वकांक्षी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो सुधीर कुमार बिंद, शक्ति केंद्र रामरायपुर के अध्यक्ष शंकर रविदास सहित कई पार्टी कार्यकर्ता इस अवसर पर ग्रामीणों के बीच गांव चलो अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी।

आने वाली कठिनाइयों का फीड बैक भी लिया

कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आम लोगों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इसका लाभ लेने की अपील की। इसे संबंध में आने वाले कठिनाइयां का फीडबैक भी प्राप्त किया। लोगों के को सरकार के सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद करने का भी भरोसा दिलाया।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के साथ-साथ बैंकिंग व्यवस्था के तहत जनधन खातों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने, महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, कमजोर वर्ग के लोगों को तरक्की देने, उज्ज्वला योजना के तहत घरों में स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना ,आयुष्मान भारत के तहत लोगों को सस्ता सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए डीबीटी के माध्यम से सभी लोगों के खातों में रुपया भेजने आदि के बारे में बताया गया ।

इस संबंध में पार्टी द्वारा जानकारी दी गई कि गांव चलो अभियान को लेकर पार्टी द्वारा कई टोलियां बनाई गई है ।जो बूथ स्तर पर जाकर लोगों से मिलकर उनके सुख-दुख के भागीदार बनने का प्रयास कर रहे हैं ।पार्टी के निर्देशों के आलोक में लोगों से जुड़ने का यह एक महत्वपूर्ण अभियान है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती