शेखपुरा न्यूज़

Dm J Priyadarshini: नीति आयोग से प्राप्त फंड से डॉ॰ श्रीकृष्ण सिंह, पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्वार

शेखपुरा। मंगलवार को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की बैठक अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। बैठक में उनके द्वारा पुरस्कार स्वरुप अभी तक इस जिले को प्राप्त राशि से प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके आलोक में प्रभारी नोडल पदाधिकारी, नीति आयोग द्वारा बताया गया कि नीति आयोग से प्राप्त फंड से जिले के एकमात्र और जिला मुख्यालय स्थित जर्जर की स्थिति में पड़े डॉ श्रीकृष्ण सिंह, पुस्तकालय का जीर्णोद्वार का कार्य किया जाना है।

Dm J Priyadarshini: नीति आयोग से प्राप्त फंड से डॉ॰ श्रीकृष्ण सिंह, पुस्तकालय का होगा जीर्णोद्वार
बैठक करती डीएम जे प्रियदर्शनी

जिसके लिए नीति आयोग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है एवं जल्द ही इस पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त 84 विद्यालयों एवं 70 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने पर उनके स्तर से अनुमति प्राप्त कर ली गई है तथा कार्य करने हेतु आदेश भी निर्गत कर दिया गया है।इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा आकांक्षी जिलों से संबंधित सूचकांकों के संबंध में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी से चर्चा कर उन्हें अपने स्तर से इसकी नजदीकी से निगरानी कर प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने हेतु कहा गया।

उनके द्वारा स्वास्थ्य एवं कौशल विकास के सूचकांकों पर विशेष रूप से ध्यान देने का निदेश दिया गया। साथ ही नोडल पदाधिकारी नीति आयोग को प्रत्येक महीने सभी विभागों से सूचकांक आधारित आंकड़ों को संग्रहित कर अपने देख-रेख में पोर्टल पर प्रविष्टि कराने का भी आदेश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला गोपनीय पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, के अतिरिक्त सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण एवं डेवलपमेंट पार्टनर पिरामल के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती