शेखपुरा न्यूज़

डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स के ट्रेनिंग का जायजा ली

शेखपुरा। मंगलवार को डीएम जे प्रिय दर्शनी द्वारा मास्टर ट्रेनर्स का चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया गया। ज्ञातव्य हो की आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में निर्वाचन कार्य के सफल संचालन हेतु सोमवार से मंगलवार तक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स एवं विधान सभावार मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित श्रीकृष्ण सभागार में किया गया । प्रशिक्षण के क्रम में मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक एवं गश्ती दल दंडाधिकारी के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

ईवीएम, आदर्श आचार संहिता, व्यय कोषांग, नाम निदेशन एवं अद्यतन, आईटी आवेदन के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण में आज 19 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया जबकि डीएलएमटी एवं एएलएमटी अंतर्गत कुल 22 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डीएम ने सभी प्रशिक्षकों को आगामी लोक सभा आम निर्वाचन में तकनीकी बारिकियों को भली-भाॅति समझने एवं सही तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निदेश दिया। ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में अन्य कार्मिकों को सही तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकें ।

जिससे मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न हो। प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित थें।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती