चेकिंग के दौरान बिना चालान के गिट्टी लदा 2 ट्रैक्टर धराया
शेखपुरा ।बुधवार को जिले के सिरारी ओपी अंतर्गत शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर खनन विभाग की एक टीम के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व खान निरीक्षक अश्विनी कुमार ने की। इस बाबत खान निरीक्षक ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बिना चालान के गिट्टी लदा दो ट्रैक्टर पकड़ा गया। जो शेखपुरा से लखीसराय की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि दोनो ट्रैक्टर का चालक गिट्टी लदा ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा करके निकल भागने में सफल हो गया। जब्त किए गए दोनो ट्रैक्टर पर अवैध गिट्टी लदा मिला। उन्होंने कहा कि जब्त दोनो वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जब्त वाहनों के मालिकों से जुर्माना वसूल किए जाने के बाद मुक्त किया जाएगा।