शेखपुरा न्यूज़

Civil Surgeon: फाइलेरिया की दवा का नहीं है कोई साइड इफेक्ट्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही करें दवा का सेवन,10 फरवरी से अभियान होगा शुरू

शेखपुरा। 10 फरवरी से जिले में शुरू हो रहे फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने के अभियान को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में गुरुवार की शाम एक प्रेस कान्फ्रेस आयोजित किया गया। जिसे संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा हम लोगों ने यह ठाना है शेखपुरा सहित पूरे देश को जल्द से जल्द फाइलेरिया से मुक्त बनाना है ।

Civil Surgeon: फाइलेरिया की दवा का नहीं है कोई साइड इफेक्ट्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही करें दवा का सेवन,10 फरवरी से अभियान होगा शुरू
फोटो -4 प्रेस वार्ता करते सिविल सर्जन

उक्त आशय कि घोषणा गुरुवार को सीफार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में को सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने की। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया कई प्रकार का होता है ।लेकिन उसमें से हाथीपांव और हाइड्रोसिल का केस सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। हाइड्रोसिल के फाइलेरिया को हमलोग ऑपरेशन के द्वारा ठीक कर सकते हैं। लेकिन हाथीपांव लाइलाज है। इसकी वजह से व्यक्ति जीवन भर के लिए एक दिव्यांग कि जिंदगी जीने को विवश हो जाता है। इसको हमलोग एमएमडीपी क्लिनिक के माध्यम से एमएमडीपी किट के द्वारा नियमित रूप से साफ- सफाई और एक्सरसाइज के द्वारा बीमारी को कंट्रोल कर सकते हैं।

ऐसा करने से बीमारी को अगले स्टेज में जाने या बीमारी को और अधिक विकृत होने से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया कि बीमारी से बचाव के लिए सबसे जरूरी है कि सभी लोग साल में कम से कम एक बार एमडीए/आईडीए राउंड के दौरान निश्चित रूप से दवा का सेवन करें।फाइलेरिया कि दवाई का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। बावजूद इसके यह आवश्यक है कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही दवाई का सेवन करें। उन्होंने बताया कि जब से जिला में एमडीए राउंड शुरू हुआ है तब से तब से फाइलेरिया के केस में बहुत ही कमी आई है। आईडीए राउंड के शुरू होने के बाद स्थिति में और भी ज्यादा सुधार देखने को मिल रहा है।

इस अवसर पर वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर श्याम सुन्दर कुमार, पीसीआई के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एके श्रीवास्तव, पिरामल स्वास्थ्य के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अभिषेक और विनोद कुमार, सीएफएआर के डिविजनल कोऑर्डिनेटर श्याम त्रिपुरारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती