शेखपुरा न्यूज़

Shekhopursarai/ Ghatkusumbha: शेखूपुरसराय और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के संबंध में छापामारी अभियान, 9 लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा। जिले के शेखूपुरसराय और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के संबंध में छापामारी अभियान चलाया गया। शेखूपुरसराय प्रशाखा के कनीय अभियंता नेसार अहमद ने इस संबंध में पुलिस को अस्थाना गांव के हारो महतो के पुत्र राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ 40165 रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। जबकि इसी क्षेत्र के चमरबीघा गांव के विनोद यादव की पत्नी सरोजिनी सरोजिनी देवी के खिलाफ 26037 रुपए के बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया।

Shekhopursarai/ Ghatkusumbha: शेखूपुरसराय और घाटकुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी के संबंध में छापामारी अभियान, 9 लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
9 लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

इसी प्रकार घाटकुसुंभा प्रशाखा के कनीय अभियंता सुनील कुमार ने माफो गांव के स्वर्गीय दानी पासवान के पुत्र बौद्ध पासवान के खिलाफ 8749 रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया। औरैया गांव के वाल्मीकि सिंह के घरेलू परिसर में 24089 रुपए, लक्ष्मीपुर के रामाश्रय चौहान के घरेलू परिसर में 18494, सीताराम राम के 8719 रुपया, माफो के शीला देवी के 1200 रूपया और माफों के गाजो पासवान के घरेलू परिषद में 10133 रुपए की बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया।

बिजली कंपनी द्वारा शेखूपुरसराय और मेहुस थाना में थाना में प्राथमिक प्राथमिक की दर्ज कराते हुए पुलिस से इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की का आग्रह किया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बिजली कंपनी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सभी के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कर उसे न्याय कार्य के लिए बिजली मामलों के विशेष न्यायालय गया भेज दिया गया है इसके अलावा पुलिस इस मामले में अनुसंधान कार्य शुरू कर दिया है। मेहुस थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने 7 लोगो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती