शेखपुरा न्यूज़

शराब मामले में गवाही नहीं देने को लेकर 5 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन बंद करने की सिफारिश

शेखपुरा।एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शराब मामले में गवाही नहीं देने को लेकर जिले के पूर्ववर्ती कमसे कम पांच पुलिस पदाधिकारी के वेतन रोकने की सिफारिश की है। उन्होंने यह सिफारिश पुलिस महानिदेशक डीजीपी से की है। शराब मामलों में बरबीघा और शेखपुरा के पूर्व थानाध्यक्ष नवीन कुमार ,संतोष कुमार सिंह के साथ-साथ वीरेंद्र कुमार राय, रणजीत कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी न्यायालय द्वारा बार-बार गवाही के लिए बुलाए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हो रहे थे। एसपी ने यह कठोर कदम बुधवार को अभियोजन पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में लिया ।

शराब मामले में गवाही नहीं देने को लेकर 5 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन बंद करने की सिफारिश
5 पुलिस पदाधिकारियों का वेतन बंद करने की सिफारिश

एसपी के साथ न्यायालय के कार्यों को गति देने के लिए जिला के सभी अभियोजकों की बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा जिला अभियोजन पदाधिकारी प्रभारी संजय कुमार के साथ अपर लोक अभियोजक शंभू शरण प्रसाद सिंह, जसउद्दीन ,जगदीश चौधरी, रामचरित्र प्रसाद अनुमंडल आयोजन पदाधिकारी उपेंद्र चौधरी ,संजीव कुमार अभिनय कुमार ,सत्यनारायण प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे । बैठक की जानकारी देते हुए जिला अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एसपी ने सभी अभियोजकों को न्यायालय में अधिक से अधिक गवाहों को प्रस्तुत करने के लिए उनकी सूची तलब की है।

एसपी ने इन सभी को जिम्मेवारी दिया है कि न्यायालय में उपस्थित होने वाले किसी भी सरकारी गवाह को बिना गवाही के वापस नहीं होने दें। इस बीच इस बैठक में एसपी ने सरकार द्वारा हाल ही में प्रोन्नति प्राप्त सहायक अभियोजन पदाधिकारी संजीव कुमार ,सत्यनारायण प्रसाद सिंह, अभिनय कुमार और अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी उपेंद्र चौधरी को बधाई दी है। इन सभी को गृह विभाग द्वारा हाल ही में प्रोन्नति देते हुए क्रमशः 11 और 12 लेवल के वेतनमान प्रदान किया है।

एसपी ने इन सभी के कार्यों की सराहना करते हुए प्रोन्नति के बाद और बेहतर तरीके से लोगों की भलाई तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की अपील की। एसपी ने सभी लोक अभियोजकों को शराब के साथ-साथ हत्या दुष्कर्म दलित उत्पीड़न और पोक्सो आदि के मामलों में संवेदनशील रहते हुए पीड़ितों को तेजी से न्याय दिलाने के काम में सहयोग करने की अपील की। एसपी ने इन सभी को सरकारी स्तर पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts