शेखपुरा न्यूज़

सांसद चिराग पासवान के बहिष्कार का आंदोलन, फूंका पुतला,क्षेत्र में विकास कार्य न करने का लगाया आरोप,ट्रेनों के शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव कराने में नही ली रुचि

शेखपुरा । बुधवार को स्थानीय आक्रोशित लोगो ने सदर प्रखंड के सिरारी बाजार स्थित अटल चौक पर क्षेत्रीय जमुई क्षेत्र के सांसद तथा लोजपा ( रामविलास ) के सुप्रीमो चिराग पासवान का पुतला फूंका। साथ ही खिलाफ में जमकर नारेबाजी की।आंदोलनकारियों ने सांसद का इस लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से उम्मीदवार होने पर बहिष्कार करने का आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। यह आंदोलन भाजपा नेता एवं दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई के नेतृत्व में किया गया।

लोगों ने सांसद चिराग पासवान के द्वारा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक भी विकास के काम में भूमिका नहीं निभाने के साथ-साथ किऊल – गया रेलखंड पर हमसफर एक्सप्रेस और जसीडीह पुणे एक्सप्रेस को शेखपुरा जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रुकवाने, लखीसराय रेलवे स्टेशन सुबह 5 बजे तक पहुंचने हेतु किऊल – गया रेलखंड पर ट्रेन चलाने में सांसद का सहयोग नहीं मिलने से नाराज होकर किया गया।

उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं जाती है तो 20 मार्च को सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप सांसद चंदन सिंह, राज्य सभा सदस्य शंभू शरण पटेल और सांसद चिराग पासवान का संयुक्त रूप में पुतला दहन किया जायेगा।इस मौके पर आंदोलन में दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ बुधन भाई पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शेखपुरा, अजीत कुमार महासर पंचायत सरपंच, प्रमोद सिंह, बीरांची कुमार ,मृत्युंजय कुमार, नवल प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती