ताज़ा खबरें

Haldwani Violence : डीएम वंदना सिंह ने बताई घटना की वजह, मुस्लिम धर्मगुरु फोन बंद नहीं करते तो नहीं होती हल्द्वानी हिंसा….

8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यहां की स्थिति अब सामान्य हो रहे हैं। बनभूलपुरा क्षेत्र में अभी भी कर्फ्यू जारी है । जिला प्रशासन ने अमन चैन कमेटी के तहत मुस्लिम धर्म गुरुओं को हल्द्वानी नगर निगम ने हालात पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं ने जिला प्रशासन पर इल्जाम लगाया के बिना मुस्लिम धर्म गुरुओं के सामंजस्य के जिला प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने के लिए चला गया। जिला प्रशासन को पहले मुस्लिम धर्म गुरुओं से बात करनी चाहिए थी।

इसके बाद नैनीताल के वंदना सिंह ने पुलिस मुस्लिम धर्म गुरुओं को नसीहत देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर मस्जिद और मदरसा बनाया गया था, जो पूरी तरह से गलत था। सरकार उस भूमि को खाली करना चाहती है।1 तारीख को नोटिस जारी कर मदरसे और नमाज स्थल को खाली करने के आदेश भी दिए गए थे। इसे लेकर धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। सभी धर्म गुरुओं को पता था कि अतिक्रमण हटना हैं और इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। मुस्लिम धर्म गुरु जो इल्जाम लगा रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है।

इस दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि जिस समय बनभूलपुरा क्षेत्र में उपद्रव शुरू हुआ, उसी समय मुस्लिम धर्म गुरुओं से संपर्क करने की कोशिश की गई। हालांकि, सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं ने अपने-अपने मोबाइल ऑफ कर लिए थे। अगर मुस्लिम धर्मगुरु उस समय पुलिस प्रशासन का साथ देते तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती। उन्होंने कहा कि जिस समय मदरसे को सील किया गया था, उस समय धर्म गुरुओं की सहमति से सील किया गया। कुछ लोगों ने सिल खोलने के लिए साजिश रची और महिलाओं को आगे कर जिला प्रशासन पर दबाव भी बनाया गया। सभी धर्म गुरुओं को मालूम था कि सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थल को हटाना है। फिर ऐसी क्या नौबत आई कि धर्म गुरु अपने लोगों को नहीं रोक पाए।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस पर अवैध तमंचे से फायर किए गए ,मुस्लिम समुदाय के परिवारों में अवैध हथियार पाए गए, उस समय धर्मगुरु ने पुलिस को क्यों नहीं सहयोग किया। अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास हथियार है और उपद्रव की घटना को अंजाम दिया है। धर्मगुरु उनका नाम बता कर पुलिस जिला प्रशासन का सहयोग करें। डीएम ने कहा कि आप लोगों इल्जाम लगा रहे हैं कि पुलिस दरवाजा तोड़कर घरों के अंदर घुसकर बेगुनाहों को परेशान कर रही है। अगर मुस्लिम धर्मगुरु सहयोग करें तो पुलिस को ऐसी नौबत ही नहीं आएगी कि दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर ऐसी कार्यवाही करनी पड़ी।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि बनभूलपुरा के हालात अभी भी सामान्य नहीं है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक कर्फ्यू नहीं हटाई जाएगी। कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की जा रही है। समय और परिस्थिति के अनुसार कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती