शेखपुरा न्यूज़

Divisional Jail Shekhpura: जेल में बंद 35 कैदियों को रेफ्रीजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग मरम्मती का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

शेखपुरा। मंगलवार को मंडल कारा, शेखपुरा में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी),शेखपुरा के द्वारा 35 कैदियों को रेफ्रीजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग मरम्मती का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

Divisional Jail Shekhpura:जेल में बंद 35 कैदियों को रेफ्रीजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग मरम्मती का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

कारा अधीक्षक ने दीप जलाकर 30 दिवसीय प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना कुमारी वरीय उप-समाहर्ता सह अधीक्षक मंडल कारा, शेखपुरा एवं एलडीएम शांतिभूषण, मंडल कारा उपाधीक्षक सुशील कुमार तथा केनरा बैंक आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण के द्वारा संयुक्त रूप में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंडल कारा अधीक्षक डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा प्रशिक्षण में भाग ले रहे कैदियों को बताया गया कि आप 30 दिन का प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें और आने वाले समय में यहाँ से जब वे जेल से बाहर निकलेंगे तो इस प्रशिक्षण का लाभ छोटे स्तर से शुरू करके बाद में इसे बड़े स्तर पर कर सकते हैं। इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

बैंक की इस पहल की सराहना की

पूंजी की जरूरत होगी तो जिला के एलडीएम से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने केनरा बैंक के द्वारा जेल में बंद कैदियों को इस तकनीक का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्णयों का भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपराध से जुड़े लोगो को स्वरोजगार के दिशा में मोड़ने हेतु यह पहल काफी सराहनीय है।अपने उद्बोधन में एलडीएम के द्वारा कैदियों को बताया गया है कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी सीखेंगे उसका लाभ उठाने की कोशिश होनी चाहिए। आरसेटी निर्देशक के द्वारा बताया गया कि रेफ्रीजरेटर एवं एयर कंडीशनिंग के साथ-साथ उद्यमिता के गुण भी आपको 30 दिन में सिखाया जाएगा। जिसे आप अपने जीवन में उतार कर एक सफल उद्यमी बन सकते हैं तथा जेल प्रशासन के पहल पर केनरा बैंक आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को सार्थक बनायेंगे। इस अवसर पर आरसेटी के वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार भी उपस्थित थे I

असली सोना, बनारसी दुपट्टा और कच्छ का स्टाइल…बेहद खास है राधिका मर्चेंट का विदाई लहंगा कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता