शेखपुरा न्यूज़

जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन

शेखपुरा। शनिवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी जे प्रिय दर्शिनी की अध्यक्षता में किया गया। जिलें में जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत 561 सार्वजनिक तालाब, पोखर, पइन को एवं 72 सार्वजनिक कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत कुल 770 लघु जल संसाधन विभाग द्वारा 33 सार्वजनिक जन संरचनाओं यथा तालाब, पोखर, पइन, आहर आदि का जीर्णोंद्धार कराया गया है।

जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, से संबंधित समीक्षा बैठक
जल-जीवन-हरियाली से संबंधित समीक्षा बैठक

सोख्ता निर्माण अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 1247, नगर विकास विभाग द्वारा 126, पंचायती राज विभाग द्वारा 231, पीएचईडी द्वारा 54 सोख्ता निर्माण कराया गया है। जिलान्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पौधशाला सृजन एवं सघन वृक्षारोपण अंतर्गत 1526 योजनाओं में से 1522 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बताया गया है कि जिले में कुल 09 सरकारी भवनों की छतों पर वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण कराया गया है। कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई के तहत जिले में 183 योजना ली गई है जिसमें 58 योजना कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

लोहिया स्वच्छ बिहार अंतर्गत कचरा प्रबंधन संस्थान हेतु कुल 49 पंचायतों में से 49 स्थल चिन्हित करते हुये 38 स्थलों का जियो टैग किया गया है। डीएम ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका विभाग के स्तर से लगातार समीक्षा भी किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत चल रहे योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती