शेखपुरा न्यूज़

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ मनाई दीपावली

शेखपुरा – रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा आज धनतेरस धनवंतरी दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ बड़े मनमोहक आनंदमय माहौल मे त्यौहार मनाया गया ।आज दिनांक 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को हथियामा ग्राम स्थित उत्तरी टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने अबोध बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे, फुलझड़ियां एवं मोमबत्ती वितरण कर उनके साथ दीपावली का त्योहार मनाए।

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के द्वारा धनतेरस के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ मनाई दीपावली
रोटरी ने बच्चों के संग मनाई दीपावली

रोटरी के अध्यक्ष संजीव कुमार एवं सचिव निरंजन कुमार पांडे की अगुआई मे चयनित विद्यालय हथियामा के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दीपावली का त्यौहार की महत्ता, अज्ञानता पर ज्ञान का विजय, अंधकार पर प्रकाश का विजय, बुराइयों पर अच्छाइयों का विजय ,को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किये । इस अवसर पर दीपावली के चार दिवसीय त्यौहार की महत्ता एवं पौराणिक गाथाओं के साथ भगवान राम की गाथा का वर्णन किए। बच्चों से रूबरू होते हुए रोटेरियन डॉ रमाकांत प्रसाद सिंह रोटेरियन डॉक्टर रामाश्रय प्रसाद सिंह बड़े ही आकर्षक अंदाज में बच्चों के साथ दीपावली के महत्व प्रश्न उत्तर शैली में समझाया।

रोटेरियन शंभू प्रसाद मंडल का सहयोग प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय रहा। सारे बच्चे आनंदित थे, उन्हें यह कौतूहल जैसा लगा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार एवं विद्यालय प्रधानाध्यापिका का सहयोग सराहनीय रहा ।इसके अलावे कई रोटेरियन एवं ग्रामीण अभिभावक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कुल मिलाकर यह कार्यक्रम बड़ा ही आकर्षक उपयोगी एवं प्रेरणादाई रहा। अध्यक्ष महोदय ने इस प्रकार के अन्य उपयोगी प्रेरणादाई एवं सामाजिक भाव से उत्पन्न उत्प्रेरक कार्यक्रम करते रहने का संकल्प लिया ।धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सुस्वादु व्यंजन पेय के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।

Prateik Babbar Birthday : प्रतीक बब्बर आज मना रहे अपना जन्मदिन, जानें कैसा रहा उनका बॉलिवुड का सफर Yami Gautam Birthday : कभी IAS बनना चाहती थीं Yami Gautam, फिर एक विज्ञापन ने ऐसे बदली एक्ट्रेस की किस्मत Cars : 232 करोड़ की कार खरीद नहीं संकते तो क्या, आंखें तो ठंडी कर सकते हैं Best Show List : तारक मेहता’ या ‘अनुपमा’ कौन सा शो बना मोस्ट लाइक्ड की लिस्ट में नंबर 1 Mughal History : मुगल इतिहास की इन 3 रानियों की खूबसूरती का कायल था पूरा जमाना