शेखपुरा न्यूज़

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप में जेएनवी का किया निरीक्षण, स्कूल परिसर में स्ट्रोंग रूम बनाने सहित अन्य चुनाव कार्य का संपादन करने का निर्णय

शेखपुरा। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी और एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया ।उन्होंने विद्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर किए जाने वाले व्यवस्था का आकलन करने का प्रयास किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह प्रारंभिक आकलन है।

जिसके आधार पर आगे अधिकारियों के साथ बैठक कर इस विद्यालय परिसर को लोकसभा चुनाव के दौरान अधिक से अधिक उपयोग करने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के वितरण आदि की व्यवस्था यहां किए जाने पर विचार किया जा रहा है ।जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में मतदान सामग्री और मतदान कर्मियों के मतदान केंद्रों के लिए भेजे जाने की व्यवस्था रामाधीन महाविद्यालय में तैयारी की जा रही है ।

जिलाधिकारी ने एसपी और अन्य आला अधिकारियों के साथ मिलकर विद्यालय के सभी प्रमुख भवनों कमरों और प्रांगण आदि का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी और एसपी के विद्यालय में भ्रमण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार सहित अन्य विद्यालय कमी भी उपस्थित रहे ।

उन्होंने विद्यालय के सभी आधारभूत संरचनाओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया इसके पूर्व भी जिले में आयोजित किए जाने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय में से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ विदा करने के अलावा वाहन जमा करने से लेकर स्ट्रांग रूम और मतगणना आदि के कार्य संपादित किए जाते रहे हैं।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती