शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura – Lakhisarai: बेकाबू ट्रैक्टर और बाईक के बीच भीषण भिडंत, टेंट हाउस का 3 मजदूर घायल

शेखपुरा। सोमवार को जिले के शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर भदौंस मोड के समीप एक बेकाबू ट्रैक्टर और बाईक के बीच भीषण भिडंत में बाईक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर निकल भागने में सफल हो गया। घटना में बुरी तरह घायल तीनो युवक सड़क पर तड़प रहे थे। तभी शेखपुरा से सिरारी ओपी लौट रहे सब इंस्पेक्टर शिव शंकर कुमार की नजर तीनो घायलों पर पड़ी।

Sheikhpura - Lakhisarai: बेकाबू ट्रैक्टर और बाईक के बीच भीषण भिडंत, टेंट हाउस का 3 मजदूर घायल
बेकाबू ट्रैक्टर और बाईक के बीच भीषण भिडंत

फौरन उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की सहायता से घायलों को सड़क से उठाकर इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत लालबाग मौहल्ला निवासी संजीत कुमार , अरविंद कुमार तथा पुल पर मौहल्ला निवासी मो कैशर के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि घटना में घायल तीनों युवक टेंट हाउस में मजदूरी करता है। घायल तीनो युवक एक बाईक पर सवार होकर एक शादी समारोह में पंडाल बनाने हेतु लखीसराय जिला के नदियावां गांव जा रहे थे। तभी भदौंस मोड के समीप भदौंस गांव की ओर से तेज गति में आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाईक में जबर्दस्त ठोकर मार दिया। जिसके कारण घटना घटी। घटना में घायल 2 युवकों की हालत गंभीर बताई गई है। इस बाबत सिरारी ओपी अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती