शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura news: महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा विकास मित्र बेहोश होकर गिरा,कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा तफरी

शेखपुरा। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सदर प्रखंड के बरैयाबीघा गांव के महा दलित टोला में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने पहुंचा विकास मित्र हरिश्चंद्र मांझी कड़ाके की ठंड के कारण अचानक कार्यक्रम स्थल पर बेहोश होकर गिर पड़ा। इस घटना के बाद झंडोत्तोलन समारोह स्थल पर अफरा तफरी मच गई।

Vikas Mitra fell unconscious
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा विकास मित्र बेहोश होकर गिरा

गभीर अवस्था में हायर सेंटर पावापुरी रेफर,ठंड लगने से कारण घटी घटना

जिला प्रशासन द्वारा तैनात अधिकारी तथा विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार एवम मध्य विद्यालय बरैयाबिघा के एचएम संजय कुमार सहित अन्य बेहोशी की हालत में उन्हे इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचाया। जहां विकास मित्र की हालत गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया।इस घटना के बाद विकास मित्र के परिवालों के बीच काफी मायूसी छा गई है। साथ ही वे लोग परेशान दिख रहे हैं।

इस बाबत प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सिंहेश्वर मांझी ने बताया कि गिरकर बेहोश हुए 45 वर्षीय विकास मित्र अमानतपुर गांव निवासी सौदागर मांझी का पुत्र बताया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुझे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जिम्मेवारी मिली थी। महादलित टोला में झंडोत्तोलन हेतु सभी पदाधिकारी ,कर्मी और ग्रामीण मौजूद थे। तभी विकास मित्र बेहोश होकर अचानक कार्यक्रम स्थल पर गिर पड़े। जल्दबाजी में उन्होंने झंडोतोलन कर वे भी विकास मित्र का इलाज करवाने अस्पताल साथ चले आए है।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती