शेखपुरा न्यूज़

Sheikhpura Today News : “नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में भाषा की प्रासंगिकता ” पर कार्यक्रम आयोजित

शेखपुरा।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,डायट मैं आयोजित समग्र शिक्षा अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।.जिसका विधिवत उद्घाटन समग्र शिक्षा के अंतर्गत 15 फरवरी 2024 को नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में भाषा के प्रासंगिकता विषय पर वांसिटिक बेला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रभारी प्राचार्य एवं आगंतुक अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं विद्या की अधिष्ठायी माता सरस्वती को नमन निवेहित कर की गई ।

Sheikhpura Today News
“नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में भाषा की प्रासंगिकता ” पर कार्यक्रम आयोजित

आगंतुक अतिथियों के स्वागत संस्थान के छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।मंच पर उपस्थित अतिथियों को संस्थान के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने गमला-पुष्प एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया .प्राचार्य डॉक्टर सुशांत सौरव ने स्वागत भाषण में सम्मानित अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषणों से उद्गार एवं अभिनंदन व्यक्त किया ।कार्यशाला का विषय प्रवेश व्याख्याता के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सुमन लता ने भाषा की रचनात्मक एवं सृजनात्मक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृभाषा में जागरूकता लाकर ही हम गुणात्मक शिक्षा की कल्पना कर कर सकते हैं।आगंतुक अतिथि डॉ राम तपस्वी सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में शिक्षा देने पर काफी बल दिया गया है।

अतः सभी प्रशिक्षु मातृभाषा में ही अधिगम का कार्य ज्यादा से ज्यादा करने की कोशिश करें । प्रवक्ताओं में सुरेश प्रसाद सिंह तथा डॉ श्याम सुंदर पांडे ने कविता पाठ स-स्वर वाचन एवं लेखन कार्य में भाषा की महत्व पर प्रकाश डाला। आरडी कॉलेज से पूर्व सेवा निवृत्ति प्रोफेसर डॉक्टर रमाकांत प्रसाद सिंह ने शोध पत्र लिखने में भाषा की क्या भूमिका होती है इस पर व्यापक प्रकाश डालें ।इस कार्यशाला में संस्थान के सभी प्रशिक्षु तथा स्थानीय विद्यालय के शिक्षक ने भी इसमें बढ़-कर कर भाग लिया। मंच का संचालन का व्याख्याता दिवासराय कुमार चंचल ने किया। कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कुमारी विजय लक्ष्मी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के सभी व्याख्याता एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षु के महत्वपूर्ण भूमिका रहे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती