ताज़ा खबरें

Vande Bharat : रेलवे ने दी एक और खुशखबरी, अब इस रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे ने देशभर के यात्रियों के लिए एक और गुड न्यूज़ दी है। अब नए रुट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री दुनिया में सबसे बड़ी रेलवे पैसेंजर कोच मेकर है। रिपोर्ट के अनुसार, एक टॉप अधिकारी ने कहा कि आईसीएफ जल्द ही जम्मू कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन रेक शुरू करेगा। 75वे गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने के बाद जनरल मैनेजर बि. जी. माल्या ने कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा,ICF के पास फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट है। पहला वंदे भारत मेट्रो प्रोजेक्ट है जो की पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड इंटरसिटी ट्रेन सर्विस होगी। आईसीएफ इस साल मार्च तक वंदे मेट्रो का पहला प्रोटोटाइप तैयार करने का प्लान बना रहा है।

बि. जी. माल्या ने इस वंदे भारत प्रोजेक्ट को लेकर और ज्यादा जानकारी दी है। उन्होंने बताया, अगला प्रोजेक्ट जम्मू और कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेक मुहैया कराना है। यह ऐसा होगा जिससे बदलती जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से ठीक किया जा सके। हमें ऐसे उम्मीद है कि यह रेक जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा यह सही है की सप्लाई के मोर्चे पर हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पिछले साल आईसीएफ ने 50वीं वंदे भारत रेक तैयार की जो एक बड़ी उपलब्धि है।

बि. जी. माल्या ने बताया कि अमृत भारत पुश- पुल ट्रेन पिछले साल अक्टूबर में सीएलडब्ल्यू के सहयोग से शुरू की गई जो आम लोगों के लिए यात्रा के लिहाज से वरदान से कम नहीं है। यह ट्रेन यात्रियों को तुलनात्मक रूप से कहीं बेहतर सुविधा मुहैया कराती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी से दरभंगा से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन रात 2:30 मिनट पर अयोध्या, मंगलवार सुबह 5:05 बजे लखनऊ, 7:05 मिनट पर कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 मिनट पर आनंद विहार पहुंचती है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 15558 वंदे भारत एक्सप्रेस 2 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 मिनट पर रवाना होती है, जो रात के 8:20 मिनट पर कानपुर, 10

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती