एक युवक ने कर ली है आत्महत्या, मौके पर पहुंच गई है पुलिस
शेखपुरा न्यूज़: शहर के माहुरी टोला बिचली गली में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। 32 वर्षीय युवक के आत्महत्या की खबर परिवार वालों को मिली तो सभी मर्माहत हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक के आत्महत्या के कारण का पता अभी नहीं लगा है। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के माहुरी टोला निवासी स्वर्गीय पारसनाथ के 32 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार ने आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया करने के बाद लाश को अपने कब्जे में लिया है और सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार के लोगों के द्वारा भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है। आत्महत्या किए जाने के कारण का भी खुलासा नहीं हो रहा है।
source : Sheikhpura mail