महादलित टोले की गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासोनोग्राफी को लेकर एंबुलेंस सुविधा

शेखपुरा / घाटकुसुंभा। सोमवार को गगौर पश्चिम महादलित टोला के 6 गर्भवती महिला को विशेष एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल शेखपुरा में अल्ट्रासोनोग्राफी जांच के लिए भिजवाया गया। ताकि ये पता चल सके कि गर्भ में पल रहे बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो रहा है कि नहीं I इन सभी गर्भवती महिला जो ईट भट्ठा से मजदूरी कर घर वापस आई थीं इन सभी का पहले कोई भी ANC जांच नहीं की गई थी I

अल्ट्रासोनोग्राफी को लेकर एंबुलेंस सुविधा

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा के द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में सभी महादलित टोला में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने के संदर्भ में घाटकुसुंभा। प्रखंड के गगौर महादलित टोला में 22 जुलाई को इन सभी गर्भवती महिलाओं का एवं साथ ही साथ 5 वर्ष तक के बच्चों का विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें ANM, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा प्रसव पूर्व जाँच की गईं। जिसमे सभी का बी पी ,वजन, हेमोग्लोबिन,एवं आयरन एवं कैल्शियम की दवा वितरण की गई थी I उस स्वास्थ्य शिविर में एक गर्भवती महिला हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पाई गई जिनका हेमोग्लोबिन सामान्य से कम पाई गई, जिसे ANM के द्वारा विशेष परामर्श दिया गया । साथ ही उसको फॉलो अप करने को कहा गया I

उस शिविर में जो बच्चें पहले कोई भी टीका नहीं लिए उनके अभिभावकों को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक संदीप कुमार यादव द्धारा बहुत समझाने एवं विचार विमर्श के उपरांत उन सभी बच्चों को उम्र के अनुसार टीका दिलवाया गया I शिविर में कुल 5 गर्भवती को प्रसव पूर्व जाँच एवं MCP कार्ड बनाकर उपलब्ध कराया गया एवं 7 बच्चों को टीकाकरण कार्ड बनाकर ANM के द्वारा टीका लगाया गया। डीपीएम श्याम कुमार निर्मल और पिरामल प्रोग्राम लीड सेराज हसन के द्वरा उक्त कैम्प का निरीक्षण किया गया था I

source:शेखपुरा की हलचल

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज