जिला में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी

शेखपुरा जिला में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूसरी सोमवारी पर भी भारी संख्या में लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। सावन को पवित्र और उत्तम मास माना जाता है ।सावन में विशेषकर सोमवार को भगवान शंकर की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।दूसरे सोमवार की सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में शिवलिंग का दर्शन और पूजा करने के लिए तांता लगा रहा । मंदिरों में हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, बोल बम के नारा गूंजता रहा।

शिव मंदिरों में भारी भीड़

जिला मुख्यालय के गिरिहीडा पहाड़ पर स्थित भगवान कामेश्वरनाथ तथा बरबीघा प्रखंड कुसेढी गांव के प्रसिद्ध पंचबदन स्थान में सोमवार को भारी संख्या में लोगों का शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए आने का सिलसिला देर रात तक लगा रहा। इस अवसर पर कई लोगों ने गंगा से पवित्र जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाया तथा बेलपत्र, फूल, अक्षत, दूध आदि से भगवान शंकर की पूजा अर्चना की। कई शिव भक्तों विशेषकर महिलाओं ने दूसरी सोमवारी पर उपवास रखा । सावन में विभिन्न शिव मंदिरों को आकर्षक एवं रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। सोमवारी पर शाम में मंदिरो में भव्य आरती की गई तथा भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ।

Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये 7 अभिनेत्रियां, आलिया, मलाइका जैसे बड़े नाम शामिल क्या आपने देखी है Amazon Prime Video की ये टॉप 10 वेब सीरीज