Virat kohli ने पत्नी Anushka Sharma को बाइक पर बिठा करवाया सैर, वीडियो वायरल.
पॉवर कपल Anushka Sharma और विराट कोहली हर बार अपनी उपस्तिथि से फैन्स को आकर्षित करते है, लेकिन इस बार तो कपल ने अपने यूनिक अंदाज़ से फैन्स के होश उड़ा दिए है |

मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर कपल विराट कोहली और Anushka Sharma का आये दिन सोशल मीडिया पर फोटोज, वीडियोज देखने को मिलते है, जो लोगों को काफी पसंद आता है, ये कपल बहुत से लोगों के दिल में बस्ते है,Anushka Sharma वॉलीवूड इंडस्ट्री में एक से एक हीट फिल्मे की है, इस फेमस कपल की एक वीडियो वाइरल हुई है, जिसमे विराट कोहली और Anushka Sharma दोनों बाइक से घूमने निकले है !
Anushka Sharma और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वाइरल हो रहा है, जिसमे ये कपल ब्लैक कलर की बाइक से घूमने निकले है, इस वीडियो में आप देख सकते है की इन दोनों ने हेलमेट भी लगाए हुए है, इनका ये अंदाज़ उनके फैन्स को बहुत पसंद आया,
ये दोनों स्टार अपनी लग्जरी कार को छोड़ कर मुंबई के मौसम का मजा लेने के लिए बाइक से घूमने निकल गए, लेकिन ये रिपोर्टर की नजरो से बच नहीं पाए.
ये कपल घूमने के दौरान विराट कोहली ने ग्रीन शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए है और Anushka Sharma ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक पैंट और वाइट शूज़ पहने बहुत ही खूबसूरत दिख रही है. अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बाद अपनों बेटी के साथ समय बिताना जायदा पसंद की और फ़िल्मी दुनिया से ब्रेक ले ली. लेकिन बहुत लम्बे समय के बाद ये ‘चकदा एक्सप्रेस ‘की शूटिंग कर रही है जिसमे वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाएंगी. इसके पहले Anushka Sharma ‘ ज़ीरो ‘ में शाहरुख़ खान के साथ दिखी थी.