चेवाडा…गत दिनों चेवाडा थाना क्षेत्र के चिंतावनचक गांव की एक किशोरी को झांसा देकर अगवा करने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले के मुख्य आरोपी दिनेश केवट को पुलिस ने गिरफ्तार कर की। गिरफ्तार आरोपी भी चिन्तावनचक गांव का रहने वाला बताया गया है। महिला थाना पुलिस ने आरोपी को चेवाडा थाना पुलिस की सहायता से एक पेट्रोल पम्प के निकट से धर दबोचा। जिसे बाद में जेल भेज दिया गया।
मालूम हो कि गत एक दिसम्बर की शाम किशोरी को मोबाइल से कॉल कर घर से बाहर बुलाने के बाद किशोरी को एक बाईक पर बैठा कर दूरदराज के बघार में ले जाकर चार की संख्या में बदमाशों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में कांड के एक आरोपी टिंकू को अस्थावा गांव से गिरफ्तार कर ली थी। जबकि आस्थावा गांव के ही दूसरे आरोपी ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी किशोरी के साथ गैंग रेप के मामले का मुख्य षडयन्त्र रचने वाला है। इस मामले का एक अन्य अज्ञात आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
Source-Facebook
