शेखपुरा न्यूज़

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

शेखपुरा। सोमवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बिंदुओं पर समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित प्रेस नोट निर्गत एवं उसके उपरांत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने की बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जिले के दोनों विधानसभा शेखपुरा एवं बरबीघा के सभी बूथों पर अपने बूथ लेवल प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त करने एवं उनकी सूची भी उपलब्ध कराने की अपील की गई । वर्तमान में कई मान्यता प्राप्त दलों के द्वारा अभी तक बूथ लेवल प्रतिनिधियों को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के सफल संचालन में आपकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के प्रचार प्रसार के क्रम में एकल प्लास्टिक के उपयोग एवं बाल मजदूर से कार्य कराए जाने को वर्जित किया गया है। ज्ञात हो कि लोकसभा आम निर्वाचन में शेखपुरा विधानसभा के लिए 38 एवं बरबीघा विधानसभा में 31 सेक्टर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है ।

बैठक में एसपी,डीडीसी,एडीएम,निर्वाची निबंधन पदाधिकारी शेखपुरा एवं बरबीघा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Advertisement
कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती