शेखपुरा न्यूज़

शरारती तत्वों ने लगा दी मुर्गा फार्म में आग, देखते ही देखते 1000 मुर्गे की झुलसकर चली गई जान,फार्म मालिक को 5 लाख रुपए का नुकसान

शेखपुरा। जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के माउर गांव में संचालित एक मुर्गा फार्म में आग लगने से 1000 से अधिक मुर्गे की झुलस कर जान चली गई । साथ ही मुर्गा फार्म पूरी तरह से जलकर राख हो गया। दमकल विभाग और स्थानीय थाना को सूचित किए जाने के बाद दमकल गाड़ी तत्काल मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । जिस के कारण बगल में अवस्थित एक दूसरे मुर्गी फार्म को जलने से बचा लिया गया।

इस संबंध में मिली जानकारी में ग्रामीणों ने बताया कि गांव का ही प्रीतम कुमार के द्वारा यहां कई सालों से मुर्गी फार्म का संचालन किया जा रहा था।
कुछ माह पहले ही एक बड़ा मुर्गी फार्म भी बनाया गया था । वहीं पुराने मुर्गी फार्म में 1000 से अधिक मुर्गे होली त्योहार में बिक्री के लिए तैयार थे। जो राख में तब्दील हो गए। इस घटना में मुर्गा फार्म मालिक को लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने के करणों का पता नहीं चल सका। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं बताया गया की आग लगने की सूचना मिलने के बाद गांव के बड़ी संख्या में लोग दौड़े और आग पर काबू पाने का अपने स्तर से प्रयास किया। वहीं बरबीघा थाना को सूचना दिया गया। दमकल विभाग शेखपुरा को भी सूचना दिया गया । तत्काल दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जिससे दूसरा बड़ा मुर्गी फार्म जलने से बच गया। पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने में मदद की।

कितनी है एक कप चाय की कीमत? एक दिन में इतना पैसा कमाता है Dolly चायवाला? अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम जैकलिन फर्नांडीज ने रेड रिविलिंग ड्रेस में उड़ाए लोगों के होश बिना मेकअप पति संग बच्चों के स्कूल पहुंची ईशा अंबानी, पहना था इतना सस्ता कुर्ता इंटरनेट से पहले बच्चे ऐसे करते थे मौज-मस्ती